मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 3 मैच से पिला रहे थे पानी

जनमत एक्सप्रेस । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. शमी ने अफगानिस्‍तान के आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लिए. उन्‍होंने मोहम्‍मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान के विकेट क्रमश: 49.3, 49.4 और 49.5 गेंद पर लिए. मोहम्‍मद शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. वे दूसरे भारतीय हैं जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक ली है. शमी से पहले चेतन शर्मा ने 1987 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच में तीन विकेट लिए थे ।
शमी दुनिया के 10वें गेंदबाजी हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेने का कारनामा किया है. सबसे पहले भारत के चेतन शर्मा ने वर्ल्‍ड कप हैट्रिक बनाई थी. इसके बाद 1999 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ पाकिस्‍तान के सकलैन मुश्‍ताक, 2003 में ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्‍लादेश के खिलाफ, 2007 में लसित मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका, 2011 में वेस्‍ट इंडीज के केमार रोच ने नीदरलैंड्स, 2011 में लसित मलिंगा ने केन्‍या, 2015 में इंग्‍लैंड के स्‍टीवन फिन ने ऑस्‍ट्रेलिया, 2015 में ही दक्षिण अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'