समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष हाजी आस मुहम्मद खाँ का 73 वर्ष की उम्र में इंतकाल
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व वयोवृद्ध समाजवादी आस मोहम्मद खां का ग्राम म्याऊँ स्थित उनके आवास पर आज निधन हो गया, वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे । इंतकाल की ख़बर सुनकर पैतृक स्थान के साथ ही पूरा ज़िला शोक में डूब गया । जैसे ही लोगों को इस बात की ख़बर लगी, लोगों की भारी भीड़ उनके निवास पर पहुँची ।
इस मौके पर सपा कार्यालय, गांधी नगर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने की और संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया ।
शोक सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि आस मोहम्मद खां के निधन से समाजवादी पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है । श्री खां ने अपना पूरा जीवन बदायूँ की जनता की सेवा में लगा दिया । जब से समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई तबसे स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव के कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष के माध्यम से पार्टी को उचाईयों पर ले जाने का काम किया । आज दुख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ है व ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति दे ।
इस मौके पर सुरेश पाल सिंह चौहान, अवनीश यादव, देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ, अशोक यादव, हिमांशु यादव, खालिद रज़ा, रनवीर सिंह, अनूप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
हाजी आस मोहम्मद (फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस) |
टिप्पणियाँ