हज़रत निजामुद्दीन औलिया के वालिद हज़रत सैय्यद अहमद बुखारी मशहदी की दरगाह पर हाज़िरी को पहुँचीं हस्तियाँ

बदायूँ जनमत । हज़रत सय्यद अहमद बुखारी मशहदी रह. दरगाह सागरताल पर हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया महबूबे ईलाही बदायूँनी, दहेलवी की दरग़ाह दिल्ली के सज्जादा नशीन हज़रत सय्यद नाज़िम अली निज़ामी साहब हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया महबूबे ईलाही बदायूँनीं, दहेलवी रह. के मुरीद सूफी अहमद मोईनुल वारसी (कनाडा), सूफी ग़ुलाम दस्तागीर (कनाडा), सूफी मंज़ूर ज़हूर शह, सूफी इमरान ख़ान (दहेली) के साथ हाज़री के लिए तशरीफ़ लाए ।

दरगाह सागरताल के सज्जाद नशीन सय्यद इमाम साहब ने सबको दरगाह की हाज़री कराई और तबर्रुक दिया । हज़रत नाज़िम निज़ामी साहब ने इस मौक़े पर कहा कि हम सब को ग़रीबों, यतीमों, बेसहारा व ज़रूरत मंद लोगों की बढ़ चढ़ कर मदद करनी चाहिये । साथ ही अपने बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दिलाना चाहिए । नाज़िम निज़ामी साहब ने देश और दुनियाँ की भलाई के लिये दुआएँ कराई ।
इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी, दानियाल निज़ामी एडवोकेट आदि मौजूद रहे ।
दरगाह सागरताल पर हाज़िरी देती हुई हस्तियां : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया