पुलिस और लुटेरे में मुठभेड़ : पेट्रोल पम्प स्वामी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा

बदायूँ जनमत । दिनाँक 20 व 21.6.2019  की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान कुशलवीर सिंह मय पुलिस टीम उ0नि0 राजीव सिंह राठी, उ0नि0 अंकुर कुमार, उ0नि0 अमित चौधरी, उ0नि0 वारिश खान, मय हे0का0 राकेश कुमार ,कांं अनेक सिंह का0 आशु धांमा, का0 अंशु वेदवान, का0 सुशील कुमार, का0 साजिद, का0  विपन कुमार, के मुखविर की सूचना पर कछला रोड पर तलाश अभि0गण मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि में मामूर थे । समय करीब 1.30 बजे रात्रि  में सहसवान की तरफ से हम पुलिस वाले ने बिजली घर के आगे लगभग 700 मीटर रोड पर एक मोटर साइकिल की रोशनी आती दिखाई दी, चैक करने के लिए हम लोगो ने अपनी सरकारी गाडी सड़क पर ही रोककर उतरकर सामने से आ रही मो0सा0 को टार्चों की रोशनी से रोकने का इशारा किया तो मा0सा0 पर चालक के पीछे बैठे दो व्यक्तियो ने एकदम चिल्लाकर कहा कि अच्छू मो0सा0 घुमा पुलिस है । जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश नें उतरकर हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से हम पर फायर किया, जबाबी फायरिंग में शातिर अभियुक्त आले नवी पुत्र एजाज नि0 मो0 भीकमपुर थाना मुजरिया बदायूँ के पैर में गोली लगी । घायल अभि0 के पास से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 खोखा व 02 कार0 जिन्दा तथा 43000 रूपये बरामद हुये भागे हुये । घायल अभि0 को अस्पताल में भर्ती कराया गया । फरार अभियुक्तो के नाम (1) अच्छे मियां उर्फ अच्छू मियां पुत्र इब्राहिम नि0 मुहल्ला चाहशीरी थाना सहसवान (2)  सददाम पुत्र हनीफ नि0 मो0 अकबराबाद थाना सहसवान । गिरफ्तार अभि0 आले नवी उपरोक्त ने बताया कि दिनाँक 11.06.19 को मेरे व मेरे साथी अभियुक्त फैजान उर्फ भूरा पुत्र शमीम नि0 मो0 शहबाजपुर कस्बा व थाना सहसवान द्वारा सहसवान के पेट्रोल पम्प स्वामी महेश के पेट्रोल पम्प से चलने पर अच्छू मिया व सददाम को महेश के बस से आने की सूचना दी, अच्छू मियां ने मोबाईल न रखने की बात पहले ही कह दी थी । इस कारण हमने मोबाईल नही रखा था जब शहबाजपुर से बस से उतरकर महेश बेग लेकर चला तो मोटर साइकिल एजेन्सी से पहले शहबाजपुर से थोडी ही दूर पर ई-रिक्शा को रोककर अच्छू मियां व सददाम ने बेग छीन लिया । हम पास-पास में खडे थे ताकि कोई विरोध होने पर मैं, आले नवी व फैजान उर्फ भूरा मिलकर अच्छू व सददाम का साथ दे सके, पेट्रोल पम्प स्वामी से लूट कर हम पुनः मुजरिया की तरफ भाग गये सभी के हिस्से में 60,000 रूपये आये थे । मैं अपने पैसे लेकर भीकमपुर चला गया था व फैजान उर्फ  भूरा अपने घर व सद्दाम व अच्छू मियां कही चले गये थे । अब जब पुलिस का दबाब बहुत बढ रहा था अच्छू मिया व सद्दाम  मुझे लेकर कासगंज होते हुये दिल्ली जा रहे थे की तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया । मेरे पास मिले 43000 रूपये उसी लूट के है, जो महेश से लूटे थे । अच्छू मियां व सददाम व फैजान उर्फ भूरा के पैसे उन्ही के पास  है । लूटे हुये बैग व कागजात सद्दाम व अच्छू मियां ले गये थे ।
मुठभेड़ में घायल लुटेरे का उपचार कराते हुए पुलिसकर्मी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग