सामूहिक रेप पीड़िता के आत्महत्या के मामले में कोतवाल लाइन हाजिर, अन्य पर कार्रवाई की तैयारी


बदायूँ जनमत । जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रेप पीड़िता द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में सोमवार सुबह को एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कार्रवाई की है । एसएसपी ने दातागंज के इंस्पेक्टर अमृतलाल से कोतवाली छीनते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है, और अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर तैयारी चल रही है ।
बता दें बीते दिन जब रेप पीड़िता महिला ने आत्महत्या की तो उसने एक सोसाइट नोट लिखकर छोड़ा है । जिसमें साफ-साफ पुलिस की नाकामी नजर आ रही है ।
महिला के साथ सामूहिक रेप हुआ और इसके बाद रेप पीड़िता की ओर से तहरीर भी नहीं लिखी गई तथा दातागंज कोतवाल ने कोई सुनवाई नहीं की । एडीजी बरेली में सुनवाई हुई तो उनके आदेश को दातागंज कोतवाल ने माना नहीं और दरकिनार कर दिया । जिसकी वजह से एडीजी के आदेश पर भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है । इससे मजबूर होकर महिला ने आत्महत्या कर ली है । इस मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर कर बीट दरोगा व सिपाही के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है ।
मृतका के घर लगी भीड़ (फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'