भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मान समारोह, सूचना न देने पर जिलाध्यक्ष ने किया विरोध

बदायूँ जनमत । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ब्रज क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन जैडएस फार्म हाउस इस्लामनगर में आयोजित हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद और कार्यक्रम प्रमुख रूप में प्रदेश महामंत्री जहीर अब्बास जैदी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पदाधिकारियों के मन की गुटबाजी भी जाहिर हो गई । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कार्यक्रम के बारे में अवगत नहीं कराया गया । जब आतिफ निज़ामी को कार्यक्रम की सूचना मिली तो वह तत्काल 50 गाड़ियों का काफिला लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें । उनके साथ सहसवान, बिल्सी, बिसौली, शेखूपुर, बदायूँ, वज़ीरगंज, दहगवां, जगत, सैदपुर, लक्ष्मीपुर, नवादा आदि जगाहों के लोग मौजूद रहे । इस बात पर उन्होंने विरोध दर्ज कराया है ।

उधर प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रत्येक पदाधिकारी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने लोकसभा चुनाव दिन रात मेहनत करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने मे अहम भूमिका निभाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते ही अल्पसंख्यको के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा कर दी है ।
प्रदेश महामंत्री जहीर अब्बास जैदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ अब सबका विश्वास और जोड़ कर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक विशेषकर मुस्लिम समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे । ब्रज क्षेत्र सदस्य अरशद अल्वी ने कहा कि बदायूँ लोकसभा में मुस्लिम समाज ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में विश्वास जताकर बहन संघमित्रा मौर्य को संसद में पहुँचाने का काम किया है वो बहुत प्रशंसनीय है । कार्यक्रम संयोजक ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष हाजी सलीम ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव नदीम खान, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष सलमान हैदर नकवी, मोहम्मद शीराज़ अल्वी, जिला मंत्री गुड्डू, सलीम गद्दी, अशरफ नूरी आदि उपस्थित रहे ।
कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'