क्षत्रिय महासभा द्वारा गंगा महाआरती में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने के प्रस्ताव पारित

बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में क्षत्रिय समागम का आयोजन त्रिदन्डी देव सेवाश्रम भागीरथ घाट, कछला में आयोजित किया गया । समागम में क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय सैनिक सभा, क्षत्रिय अधिवक्ता सभा, क्षत्रिय महिला सभा, क्षत्रिय युवा सभा, क्षत्रिय कृषक सभा, क्षत्रिय व्यापार सभा, क्षत्रिय दिव्यान्ग सभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के समस्त जिला, तहसील,ब्लाक/नगर स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी ने भागीरथ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा सामूहिक स्नान किया । तदन्तर समागम आरंभ हुआ जो देर शाम तक चला। समागम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह 2019 की समीक्षा की गई तथा वर्ष भर के कार्यक्रम निर्धारित किए गए। समागम में सर्व सम्मति से जनपद मुख्यालय पर महाराणा प्रताप पार्क की स्थापना करने, कछला का नाम परिवर्तित कर भागीरथ नगर करने, राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद ठा ओमकार सिंह के नाम पर करने, भागीरथ घाट ( कछला ) पर काशी की तर्ज पर जिलाधिकारी बदायूं के प्रयास से आयोजित होने वाली गंगा महाआरती में सम्मिलित होने हेतु देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनपद के नागरिकों की और से आमन्त्रित करने के प्रस्ताव पारित किए गए ।
समागम में उपस्थित जनों ने सामूहिक भोज के पश्चात बिसौली क्षेत्र के टेंट व्यवसायी विनीत सिंह चौहान की सड़क दुघर्टना में मृत्यु होने पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग