डीएम और एसएसपी ने एआरटीओ दफ्तर का अतिक्रमण हटवाया

बदायूँ जनमत । बुधवार को एआरटीओ दफ्तर के बाहर दलालों के ठिकाने डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी आशोक कुमार त्रिपाठी ने साफ करा दिए । डीएम एसएसपी पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर पहुंच गए । एआरटीओ दफ्तर तथा मेडिकल कालेज के बाहर कुर्सी डालकर बैठ गए और अकतिक्रमण को हटवा डाला । डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक अतिक्रमण पूरा साफ नहीं हो जाएगा तब तक नहीं जाएंगे । अतिक्रमण अभियान के दौरान जेसीबी ने एक-एक कर सभी दलालों के ठिकाने कुछ ही देर में धराशयी कर दिए । कुछ दलालों ने विरोध करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस सख्ती देखते हुए दलाल कोसों दूर भाग गए। एआरटीओ दफ्तर के बाद प्रशासनिक अमला मेडीकल कालेज के बाहर अस्थाई अतिक्रमण हटवाने जा पहुंचा। यहां पर लगी खानपान की दुकानें और पान पुड़िया के खोखे जेसीबी ने तोड़ गिराए । कुछ लोगों के रोजी रोटी पर जेसीबी चलती देख आंसू निकल पड़े । लेकिन प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा । जेसीबी पूरा अतिक्रमण साफ होने के बाद ही बंद की गई ।
एआरटीओ दफ्तर के बाहर अतिक्रमण हटवाते हुए अफसर : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग