खुलासा : स्कूल के चपरासी की गोली मार शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने वाला गिरफ्तार, पत्नी फरार

बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 20.06.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय पुलिस टीम द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत होली मिशन स्कूल के चपरासी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 221/19 धारा 302/201 भादवि के अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र ओमेन्द्र सिंह निवासी बाबा कालोनी को मजियाई मोड़ दातागंज रोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल 01 तमंचा 315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा हत्या के समय पहने  हुए कपडे भी बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन ने पूछताछ पर बताया कि मैं और मृतक राजकुमार होली मिशन स्कूल मे चपरासी थे । राजकुमार और उसकी पत्नी वहीं स्कूल में रहते थे । उसकी पत्नी से मेरे अवैध सम्बन्ध बन गये थे । इस बात का पता चलने पर राजकुमार अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था । इससे मुझे बहुत दुख होता था तथा राजकुमार अपनी पत्नी को मुझसे दूर कर बरेली ले जाना चाहता था । राजकुमार की पत्नी ने बताया कि राजकुमार मुझे बरेली ले जाना चाहता है और मैं बरेली नहीं जाना चाहती, मेरे पति का कुछ इंतजाम करो । तभी से मैने इसको मारने की योजना बनानी शुरु कर दी । दिनाँक 15.06.2019 की शाम को मैने राजकुमार को घर से बाहर बुलाया तथा मोटर साइकिल पर बैठाकर मछली लेने के बहाने दातागंज तक ले गया, अंधेरा होने पर वापस आते हुये दातागंज फाटक के पास, कच्चे रास्ते पर ले जाकर गोली मार कर हत्या कर दी तथा लाश उठाकर रेलवे लाइन पर डाल दी । यह बात मैने सुबह मृतक की पत्नी को भी बता दी थी कि काम हो गया ।

थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है पुष्टिकारक साक्ष्य मिलने पर उसके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग