अतिक्रमण से सिकुड़ रहीं गलियों को चेयरमैन और पुलिस ने कराया कब्जा मुक्त, व्यापारियों को दी हिदायत

उसावां जनमत । नगर पंचायत प्रशासन और थाना पुलिस ने अतिक्रमण से सिकुड़ रही नगर की गलियों व सड़कों को अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटवा दिया गया । स्थाई कब्जाधारियों पर दंडात्मक कार्रवाही के संकेत दिए । इसके अलावा भविष्य में अतिक्रमण न करने को ताकीद किया गया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता के नेतृत्व में थाना पुलिस के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों की टीम क़स्बा में पहुंची । टीम ने राजमार्ग से अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू किया । यहां कर्मचारियों ने हाइवे किनारे बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदारों से पटलों पर सड़क किनारे पड़ा रेता और बजरफुट हटवाया । ट्रकों को इत्मीनान से लोड अनलोड का सुझाव दिया । इसके बाद टीम मेन मार्केट में पहुंची । यहां दुकानदारों द्वारा लगाये तख़्त ,मेजों पर सजाई गई दुकानों को हटाया गया । ठेले खोमचों वालों को सड़कों से अलग लगाने को कहा गया । इसके अलावा टीम ने गलियों व सड़कों पर छोटे छोटे स्थाई कब्जों को भी चिन्हित किया । नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता ने बताया बहरहाल अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया गया है । भविष्य में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने की हिदायत भी दी गई। इसके बावजूद यदि कोई अतिक्रमण करेगा उस पर विधिक दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
उसावां चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता व थाना पुलिस अतिक्रमण हटवाती हुई : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'