अतिक्रमण से सिकुड़ रहीं गलियों को चेयरमैन और पुलिस ने कराया कब्जा मुक्त, व्यापारियों को दी हिदायत
उसावां जनमत । नगर पंचायत प्रशासन और थाना पुलिस ने अतिक्रमण से सिकुड़ रही नगर की गलियों व सड़कों को अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटवा दिया गया । स्थाई कब्जाधारियों पर दंडात्मक कार्रवाही के संकेत दिए । इसके अलावा भविष्य में अतिक्रमण न करने को ताकीद किया गया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता के नेतृत्व में थाना पुलिस के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों की टीम क़स्बा में पहुंची । टीम ने राजमार्ग से अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू किया । यहां कर्मचारियों ने हाइवे किनारे बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदारों से पटलों पर सड़क किनारे पड़ा रेता और बजरफुट हटवाया । ट्रकों को इत्मीनान से लोड अनलोड का सुझाव दिया । इसके बाद टीम मेन मार्केट में पहुंची । यहां दुकानदारों द्वारा लगाये तख़्त ,मेजों पर सजाई गई दुकानों को हटाया गया । ठेले खोमचों वालों को सड़कों से अलग लगाने को कहा गया । इसके अलावा टीम ने गलियों व सड़कों पर छोटे छोटे स्थाई कब्जों को भी चिन्हित किया । नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता ने बताया बहरहाल अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया गया है । भविष्य में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने की हिदायत भी दी गई। इसके बावजूद यदि कोई अतिक्रमण करेगा उस पर विधिक दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता के नेतृत्व में थाना पुलिस के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों की टीम क़स्बा में पहुंची । टीम ने राजमार्ग से अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू किया । यहां कर्मचारियों ने हाइवे किनारे बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदारों से पटलों पर सड़क किनारे पड़ा रेता और बजरफुट हटवाया । ट्रकों को इत्मीनान से लोड अनलोड का सुझाव दिया । इसके बाद टीम मेन मार्केट में पहुंची । यहां दुकानदारों द्वारा लगाये तख़्त ,मेजों पर सजाई गई दुकानों को हटाया गया । ठेले खोमचों वालों को सड़कों से अलग लगाने को कहा गया । इसके अलावा टीम ने गलियों व सड़कों पर छोटे छोटे स्थाई कब्जों को भी चिन्हित किया । नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता ने बताया बहरहाल अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया गया है । भविष्य में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने की हिदायत भी दी गई। इसके बावजूद यदि कोई अतिक्रमण करेगा उस पर विधिक दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
उसावां चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता व थाना पुलिस अतिक्रमण हटवाती हुई : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ