हजरत ख्वाजा अमीर अहमद उर्फ गेदो वाले मियाँ का 22 वां उर्स मनाया गया, अमन व शांति के लिए की गई दुआ
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को शहर के कादरी दरगाह के पास अलहम्द वाटर पार्क के सामने हजरत ख्वाजा अमीर अहमद उर्फ गेदो वाले मिया रहमतुलाह अलैहि का 22 वां एक दिन उर्स ए पाक मनाया गया ।
आज सुबह 7 बजे कुरआन ख्वानी और 9 बजे मिलादुन्नबी पढ़ा गया । इस मौके पर नातखानी और तकरीर पेश की गई । दोपहर एक बजे कुल शरीफ की फतिहा हुई और इसके बाद लंगर किया गया । दूर दराज से आये तमाम उलमा इकराम ने तकरीर व नात नबी को पढ़ा ।
बरेली शरीफ आये शाह शराफत मिया रहमतुल्लाह अलैहि के साहिबे सहजादा हुजूर सकलैन मियां ने और बिलराम शरीफ के साहिबे सहजादा सय्यद एतशाम मियां ने उर्स में शिरकत की । इस दौरान तमाम हिंदुस्तान की खुशहाली, अमन व शांति के लिए दुआ की गई । वहीं दरगाह हजरत अमीर अहमद रहमतुल्लाह अलैहि के सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद अश्फाक हुसैन सैफी ने अपनी नेक दुआओ से नवाजा ।
इस मौके पर कमेटी मेंबर रईस अहमद, सलीम सैफी, इशहाक चौधरी, सरवर सैफी, मो कमर, अफसर अली गाजी, डॉ अशफाक सैफी, कामिल गाजी, अनवर सैफी, लाल मियां चौधरी आदि लोग मौजूद रहे ।
संवाददाता विकास आर्य
आज सुबह 7 बजे कुरआन ख्वानी और 9 बजे मिलादुन्नबी पढ़ा गया । इस मौके पर नातखानी और तकरीर पेश की गई । दोपहर एक बजे कुल शरीफ की फतिहा हुई और इसके बाद लंगर किया गया । दूर दराज से आये तमाम उलमा इकराम ने तकरीर व नात नबी को पढ़ा ।
बरेली शरीफ आये शाह शराफत मिया रहमतुल्लाह अलैहि के साहिबे सहजादा हुजूर सकलैन मियां ने और बिलराम शरीफ के साहिबे सहजादा सय्यद एतशाम मियां ने उर्स में शिरकत की । इस दौरान तमाम हिंदुस्तान की खुशहाली, अमन व शांति के लिए दुआ की गई । वहीं दरगाह हजरत अमीर अहमद रहमतुल्लाह अलैहि के सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद अश्फाक हुसैन सैफी ने अपनी नेक दुआओ से नवाजा ।
इस मौके पर कमेटी मेंबर रईस अहमद, सलीम सैफी, इशहाक चौधरी, सरवर सैफी, मो कमर, अफसर अली गाजी, डॉ अशफाक सैफी, कामिल गाजी, अनवर सैफी, लाल मियां चौधरी आदि लोग मौजूद रहे ।
संवाददाता विकास आर्य
कुल की रस्म के दौरान फात्हाख्वानी करते हुए हज़रत सकलैन मियां : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ