तुलसी साहित्यिक व सामाजिक संस्था द्वारा धारा-370 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बदायूँ जनमत । तुलसी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के तत्वावधान में शहर के राजकीय महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद मिश्रा की अध्यक्षता रही और मुख्यअतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिप्रताप सिंह राठौर (संस्थापक जन द्रष्टि संस्था) रहे ।
निर्णायक मंडल में डॉ० राकेश कुमार जायसवाल , बी०आर० सिंह, जगदीश सरन शर्मा रहे । भाषण प्रतियोगिता में भगवान परशुराम विद्या मंदिर कॉलेज, केदारनाथ कॉलेज,पार्वती आर्य संस्कृत कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या कालेज, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज, दास डिग्री कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, गिंदो देवी महाविद्यालय, डी०पी० महाविद्यालय सहसवान  के लगभग पचास छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विषय - लोकतंत्र धारा - 370 पर छात्र छात्राओं ने व्यक्त किये । मुख्य अतिथि हरिप्रताप सिंह राठौर ने विचार  व्यक्त करते हुए कहा निरंतर प्रतियोगितायें होती रहनी चाहिये । इससे छात्र छात्रों का मानसिक विकास होता है ।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद मिश्रा, संरक्षिका सीमा चौहान, भूराज सिंह कवि, पूनम सिंह, डॉ० राकेश कुमार जायसवाल ने भी विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन ओज कवि षट्वदन शंखधार ने किया ।

संस्था सचिव पवन शंखधार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छे विचार व्यक्त किये हैं । सभी छात्र छात्राओं को शीघ्र तुलसी साहित्यिक संस्था द्वारा सम्मान समारोह किया जायेगा । जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले छात्र छात्राओं को तथा सभी प्रतियोगिता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा ।
इस अवसर शैलेंद्र देव मिश्र, अचिन मासूम, उज्ज्वल वशिष्ठ, कलाम, कुसुम सक्सेना, रोहिताश सिंह, विवेक खुराना का विशेष सहयोग रहा ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती हुई छात्रा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'