बदायूं :ऑनलाइन पैसों की ठगी एवं फ्रॉड करने वाले दो गिरफ्तार, फर्जी आईडी सिम व मोबाइल बरामद

बदायूँ जनमत । ऑनलाइन पैसों की ठगी एवं फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत गठित टीम सर्विलांस सेल स्वाट एवं कोतवाली बदायूं पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 22 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा 6 सडका से फ्रॉड कर धनराशि अकाउंट से निकालने की ऑनलाइन घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके चलते 1. रामकुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम सोसयी दीनापुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ हाल निवासी सिया राम नगर नरम खुर्द थाना सिविल लाइन बदायूं ।
2. रोहित साहू पुत्र स्वर्गीय रूप राम निवासी चौधरी सराय शकील रोड थाना कोतवाली बदायूं हाल पंडित जी पेट्रोल पंप के पास थाना सिविल लाइन बदायू ।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 376 / 2019 धारा 420 आईपीसी एवं 66 आईटी एक्ट को मैं फर्जी आईडी सिम मोबाइल एवं अन्य दस्तावेजों के साथ दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बदायूं कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'