अमन शर्मा एन्टी करप्शन मूवमेंट के जिलाध्यक्ष, बशीर अहमद जिला सचिव मनोनीत

बदायूँ जनमत । एन्टी करप्शन मूवमेंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव मुकेश नादान, प्रदेश अध्यक्ष रणपाल सिंह, प्रदेश प्रभारी हेमसिंह मोरल एवं प्रदेश महासचिव रमेश शर्मा का आगमन शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय में हुआ ।
यहां आयोजित कार्यक्रम में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा को एन्टी करप्शन मूवमेंट इंडिया का बदायूँ जनपद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया । इसके साथ ही असरार अहमद खां को जिला संयोजक, आज़ाद सक्सेना को जिला महासचिव, दयाराम वेदपथी, मुज्तबा हसन निसार, करुणेश राठौड़, ऋतुराज खुसारिया, विभांशु दत्त, कौशल राठौड़ को जिलाउपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । प्रशांत राज आर्य, शिवम शर्मा, बशीर अहमद, अनुराग गौतम, रफत खान, विवेक चंदेल को जिला सचिव मनोनीत किया गया ।

बदायूं कार्यकारिणी का गठन करते हुए संस्था के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। 

नवनियुक्त पदाधिकारियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र देकर, फूलमालाएं एवं मेडल पहनाकर स्वागत किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता ने कहा कि एन्टी करप्शन मूवमेंट इंडिया भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ने हेतु एक राष्ट्रीय संस्था है, जो देश के 21 राज्यों में कार्यरत है । संस्था अन्याय एवं शोषित समाज के हक़ की लड़ाई लड़ने हेतु सदैव संकल्पबद्ध है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग