किसानों की समस्याओं को लेकर दातागंज में भाकियू का धरना, पाँच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
बदायूँ जनमत । भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर तहसील दातागंज के ब्लाक पर एक बैठक का आयोजन किया । इसके बाद अपनी माँगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया कि नलकूप का स्टीमेंट बनाने को सुविधा शुल्क संबंधित जेई किसान से 25000 से 40000 हजार तक बसूलते हैं । ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई 18 घंटे के बजाये 8 घंटे ही दी जा रही है । लघु एवं सीमांत किसानों को बिजली निशुल्क दी जाये, बकाया शुल्क मांफ किया जाये । ग्रामीण क्षेत्रों की जरजर लाइनों को हटवाया जाये । इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यायें दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
इस मौके पर राशिद अल्वी जिला प्रभारी, श्यामवीर कश्यप जिला प्रभारी, सुमित ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष, ब्रजपाल जिला अध्यक्ष, सोनपाल सिंह मंडल अध्यक्ष बरेली, राजशेकर मंडल महासचिव बरेली, धर्मवीर सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष समरेर, ब्लॉक अध्यक्ष दातागंज दिनेश दुर्गापाल, मुशर्रफ पहलवान, नबी, राधे गौतम, सौरव लाल कश्यप, सियाराम, गुड्डू, नंदकिशोर लाला, इदरीश, पंकज शर्मा, शबीना बेगम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
ज्ञापन में कहा गया कि नलकूप का स्टीमेंट बनाने को सुविधा शुल्क संबंधित जेई किसान से 25000 से 40000 हजार तक बसूलते हैं । ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई 18 घंटे के बजाये 8 घंटे ही दी जा रही है । लघु एवं सीमांत किसानों को बिजली निशुल्क दी जाये, बकाया शुल्क मांफ किया जाये । ग्रामीण क्षेत्रों की जरजर लाइनों को हटवाया जाये । इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यायें दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
दातागंज में भाकियू की बैठक में मौजूद पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ