बदायूं : अवैध शस्त्र सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान अभि0गण 1. नुसरत पुत्र नौसेना खां नि0 मो0 जलंधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं, 2. सालिम पुत्र सिराकत, 3. शराफत अली खान पुत्र रियासत अली नि0गण ग्राम भदसिया थाना कादरचौक को गिरफ्तार किया ।
उनके कब्जे से कुल 03 नाजायाज तमंचा देशी 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस बरामद किये गये । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 370/19, 371/19 व 372/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए समस्त गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उनके कब्जे से कुल 03 नाजायाज तमंचा देशी 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस बरामद किये गये । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 370/19, 371/19 व 372/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए समस्त गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
बदायूं पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ