शहीद भगत सिंह की जयंती पर युवा मंच और काँग्रेसियों ने याद किया, शहीद स्थल पर दी श्रदांजलि
बदायूँ जनमत । युवा मंच संगठन और काँग्रेस पार्टी की ओर से सरदार भगत सिंह की 111 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया और श्रद्घा सुमन अर्पित की गई । युवा मंच द्वारा कलक्ट्रेट परिषर शहीद पार्क में कुनाल आर्या एवं राजा दिवाकर के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह को याद किया गया ।
वहीं संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि हंसते-हंसते देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 28 सितंबर को 111 वीं जयंती है । शहीद भगत सिंह का जन्म पंजाब प्रांत के लायपुर जिले के बगा में 28 सितंबर 1907 को हुआ था । देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी और अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को अपने साहस से झकझोर देने वाले भगत सिंह ने नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरा था । इनके बलिदान को देश सदैव स्मर्णीय रखेगा ।
इस अवसर पर संगठन नगरध्यक्ष देवांश वर्मा, संजय शर्मा, विशाल साहू, पंकज गुप्ता, राहुल सक्सेना, सचिन यादव, अजय दिवाकर, अंशुल गुप्ता, सौरव माथुर, पवन श्रीवास्तव, हिमांशु सागर, विशाल आर्य, अनिकेत गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, क्षितिज राज गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
उधर काँग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह के नेतृत्व में शफी अहमद के कबूलपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर बब्बू चौधरी, अब्दुल कादिर राजा, मोहम्मद यसव, पंकज, श्याम सिंह,आरिफ खान, रफत अली खान सूरी, शानू रज़ा, मोहम्मद अली, दिनेश मोहम्मद वसी आदि ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रदांजलि अर्पित की ।
वहीं संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि हंसते-हंसते देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 28 सितंबर को 111 वीं जयंती है । शहीद भगत सिंह का जन्म पंजाब प्रांत के लायपुर जिले के बगा में 28 सितंबर 1907 को हुआ था । देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी और अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को अपने साहस से झकझोर देने वाले भगत सिंह ने नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरा था । इनके बलिदान को देश सदैव स्मर्णीय रखेगा ।
इस अवसर पर संगठन नगरध्यक्ष देवांश वर्मा, संजय शर्मा, विशाल साहू, पंकज गुप्ता, राहुल सक्सेना, सचिन यादव, अजय दिवाकर, अंशुल गुप्ता, सौरव माथुर, पवन श्रीवास्तव, हिमांशु सागर, विशाल आर्य, अनिकेत गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, क्षितिज राज गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
शहीद स्थल पर शहीद भगत सिंह को श्रदांजलि देते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
उधर काँग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह के नेतृत्व में शफी अहमद के कबूलपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर बब्बू चौधरी, अब्दुल कादिर राजा, मोहम्मद यसव, पंकज, श्याम सिंह,आरिफ खान, रफत अली खान सूरी, शानू रज़ा, मोहम्मद अली, दिनेश मोहम्मद वसी आदि ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रदांजलि अर्पित की ।
टिप्पणियाँ