दिल्ली में यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए अमन मयंक शर्मा

बदायूँ जनमत । शाइनिंग स्टार अकादमी एवं झिलमिल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में झिलमिल ग्राउंड दिल्ली में 19 सितम्बर को आयोजित झिलमिल महोत्सव में सर्वाइवल सीजन 2 कार्यक्रम में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक व सोशल एक्टिविस्ट अमन मयंक शर्मा ने विशिष्ट अथिति के रूप में मिस इंडिया इलीट प्रियंका ठाकुर के साथ  कार्यक्रम का उदघाटन किया । झिलमिल ग्राउंड दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हितेश शर्मा, कॉमनवेल्थ चैंपियन दिनेश असवाल,  झिलमिल क्लब की अध्यक्ष निक्की श्रीवास्तव एवं शाइनिंग स्टार अकादमी के डायरेक्टर गौरव वैली ने बदायूँ के अमन मयंक शर्मा को उनकी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं ललित कलाओं को समर्पित सेवाओं के लिए यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हितेश शर्मा ने बताया कि अमन मयंक शर्मा अनवरत समाज, साहित्य, संस्कृति एवं लोककलाओं की सेवा में कार्य कर रहे हैं । उनको सम्मानित करके झिलमिल महोत्सव गर्व की अनुभूति करता है । इलीट मिस इंडिया प्रियंका ठाकुर ने कहा कि अमन मयंक शर्मा द्वारा किये गए कार्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं । इतनी कम उम्र में उन्होंने बहुत बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया है । इसीलिए शाइनिंग स्टार अकादमी द्वारा उनको यूथ आइकॉन सम्मान से सम्मानित किया है ।
इसके साथ ही साथ बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव विभांशु दत्त को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया । अमन मयंक शर्मा को दिल्ली में यूथ आइकॉन सम्मान प्राप्त होने पर बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक नवीन सक्सेना, असरार अहमद खां, दिनेश शर्मा, गौरव पाठक, गीता शर्मा, रितेश उपाध्याय, अनादि शंखधार, शिवम शर्मा, करुणेश राठौड़, कौशल राठौड़, ऋतुराज खुसारिया, मुज्तबा हसन निसार, जयवीर चंद्रवंशी, अचिन मासूम, हिमांशु गुप्ता, अलंकार तोमर इत्यादि ने हर्ष जताया ।
दिल्ली में सम्मानित होते हुए अमन मयंक शर्मा : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग