पत्रकार बनकर करा रहा था अवैध खनन, एसडीएम ने पकड़े चार ट्रेक्टर - अॉडियो वायरल
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में पिछले कई महीने से लगातार अवैध खनन हो रहा है । हालाँकि थाना पुलिस इस बात से इंकार करती आ रही है लेकिन बीती रात दातागंज एसडीएम और सीओ द्वारा की गई कार्रवाई से सारी पोलपट्टी खुल गई । हैरत तो तब हुई जब यह सामने आया कि एक युवक खुदको पत्रकार बताकर अवैध खनन करा रहा है ।
जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत निवासी बॉबी गुप्ता नामक युवक खुदको टीवी चैनल का पत्रकार बताकर खनन माफियाओं से प्रत्येक ट्राली पर दो हज़ार रूपये बसूलता आ रहा है । उधर एसडीएम दातागंज ने मुखबिर की सूचना पर उसहैत - उसावां रोड पर छापा मारा। जहाँ बड़ी संख्या में ट्रेक्टर अवैध बालू ले जाते मिले । उसावां पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चार अवैध बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ लीं गई ।
पकड़े गए ट्रेक्टर चालकों ने बताया कि कस्बा उसहैत निवासी बॉबी गुप्ता पैसे लेकर ट्रेक्टर चलवाता है । वह खुदको चैनल का पत्रकार और अपने पिता को भाजपा का उसावां ब्लॉक अध्यक्ष बताता है ।
फिलहाल एसडीएम कुँवर विजय प्रताप सिंह ने चारों ट्रेक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है । एसडीएम ने बताया कि काफी दिनों से उसहैत क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी । किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होगा । छापामारी जारी रहेगी ।
प्रशासन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है । चर्चा है कि उसहैत के कुछ लोग जो खुदको भाजपा कार्यकर्ता बताते हैं वह भी अवैध खनन कर रहे हैं और इस काले कारोबार में लिप्त हैं । अब देखना यह है कि इस कार्रवाई का उसहैत पुलिस पर क्या असर पड़ता है, इसके बाद क्या एक्शन होता है ।
जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत निवासी बॉबी गुप्ता नामक युवक खुदको टीवी चैनल का पत्रकार बताकर खनन माफियाओं से प्रत्येक ट्राली पर दो हज़ार रूपये बसूलता आ रहा है । उधर एसडीएम दातागंज ने मुखबिर की सूचना पर उसहैत - उसावां रोड पर छापा मारा। जहाँ बड़ी संख्या में ट्रेक्टर अवैध बालू ले जाते मिले । उसावां पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चार अवैध बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ लीं गई ।
थाना उसावां परिसर में खड़े पकड़े गए ट्रेक्टर ट्राली : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
पकड़े गए ट्रेक्टर चालकों ने बताया कि कस्बा उसहैत निवासी बॉबी गुप्ता पैसे लेकर ट्रेक्टर चलवाता है । वह खुदको चैनल का पत्रकार और अपने पिता को भाजपा का उसावां ब्लॉक अध्यक्ष बताता है ।
फिलहाल एसडीएम कुँवर विजय प्रताप सिंह ने चारों ट्रेक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है । एसडीएम ने बताया कि काफी दिनों से उसहैत क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी । किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होगा । छापामारी जारी रहेगी ।
प्रशासन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है । चर्चा है कि उसहैत के कुछ लोग जो खुदको भाजपा कार्यकर्ता बताते हैं वह भी अवैध खनन कर रहे हैं और इस काले कारोबार में लिप्त हैं । अब देखना यह है कि इस कार्रवाई का उसहैत पुलिस पर क्या असर पड़ता है, इसके बाद क्या एक्शन होता है ।
टिप्पणियाँ