जनमत एक्सप्रेस की खबर का असर : अवैध खनन कराने वाले कथित पत्रकार की जाँच के आदेश

बदायूँ जनमत । बीती रात एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर सिंह और सीओ एसके सिंह द्वारा अवैध खनन की सूचना पर की गई छापामारी के दौरान उसावां थाना क्षेत्र में चार ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर उन्हें सीज किया गया था । जिसमें यह खुलासा हुआ था कि उसहैत क्षेत्र से अवैध खनन किया जा रहा था और यह काम खुदको पत्रकार बताने वाले एक युवक व कुछ सफेदपोशों के संरक्षण में हो रहा है । वहीं कथित पत्रकार बॉबी गुप्ता प्रत्येक ट्रेक्टर पर दो हजार रूपयों की वसूली भी करता है । उसने यह सब खुद फोन पर कबूल किया था । जिसका अॉडियो भी वायरल हो रहा है ।
इस खबर को जनमत एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और कथित पत्रकार का अॉडियो भी वायरल किया था । जनमत एक्सप्रेस की खबर पर यूपी पुलिस और बदायूं पुलिस ने संज्ञान लिया । वहीं बदायूं पुलिस ने ट्वीटर पर ट्वीट पर बताया कि इस संबंध में कथित पत्रकार की भूमिका की जांच की जा रही है ।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'