दुकानों के आगे अतिक्रमण के कारण स्कूटी में लगी आग, स्वाह

बदायूँ जनमत । आवास विकास डाइट के सामने सोमवार को शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर के पड़ोस में अतिक्रमण कर बिजली वेल्डिंग की दुकान पर सड़क तक फैले जाल और लोहे के कबाड़ के कारण वेल्डिंग करते समय खड़ी एक्टिवा में आग लग गई । जिसके बाद मौके पर लगी भीड़ ने फायर बिग्रेड को फोन किया लेकिन वह भी समय से न पहुंच सकी । जिसके कारण स्कूटी धू-धू कर जल उठा, आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया । कुछ लोगों ने कहा कि स्कूटी में धमाका हो सकता है । जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई । लोगों का कहना है की सड़क तक बिल्डिंग मटेरियल का सामान फैला होने के कारण स्कूटी में आग लगी है । जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । लोगों ने आनन-फानन में रेता और पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू न हो सका और स्कूटी जलकर खाक हो गई । फायरबिग्रेड की लापरवाही और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ठीक ढंग से ना हटा पाने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया ।

संवाददाता विकास आर्य
बदायूं में धूं धूं कर जलती हुई स्कूटी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'