मुलायम परिवार के करीबी, वरिष्ठ सपा नेता अंजुम रज़ा का इंतकाल

बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला सोथा निवासी वरिष्ठ सपा नेता और मुलायम परिवार के बेहद नजदीक रहने वाले अंजुम रज़ा का आज (रविवार) सुबह इंतकाल हो गया । वह करीब 65 वर्ष के थे । मुलायम परिवार से उनका बेहद करीब से नाता था । आज उनके इंतकाल की खबर से सपा नेताओं और उनके शुभचिंतक व रिश्तेदारों में दुख की लहर दौड़ पड़ी ।
बता दें कि मुलायम और शिवपाल के अलग होने और नई पार्टी बनने पर उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया था और उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी टूटने से पहले उन्हें मौत आ जाये । वे उस दिन को देखना नहीं चाहते थे ।
उनके इंतकाल की खबर पर पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ, आशीष यादव, बलवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य हाफिज़ इरफान, मोहम्मद नज़र, मोहम्मद मियाँ, स्वाले चौधरी, अजमल खाँन, फैज़ान आज़ाद, मोहतशाम सिद्दीकी आदि ने उनके आवास पर पहुँचकर उन्हें श्रदांजलि दी ।
मुलायम और शिवपाल के साथ अंजुम रज़ा का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग