बिनावर पुलिस को मिली बडी सफलता : हत्या का आरोपी, 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । थानाध्यक्ष बिनावर हरिभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 111/19 धारा 302/201 भादवि में वांछित तथा 20,000/-रु0 के इनामिया अभियुक्त ओमपाल पुत्र हरदयाल निवासी सिगरौरा थाना बिनावर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम विजय नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 27/28.05.2019 की रात्रि में थाना बिनावर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिगरौरा में क्लीनिक चलाने वाले राजाराम पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्राम गनेशपुर थाना आंवला जनपद बरेली की ग्राम सिगरौरा व भटौली के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/19 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनांक 10.10.2019 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभि0गण 1. वीर सिंह, 2. महावीर सिंह पुत्रगण हरदयाल नि0गण सिगरौरा थाना बिनावर को घटपुरी रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर ट्रेन का इंतजार करते हुए गिरफ्तार कर निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया था । गिरफ्तार अभि0गण से की गयी पूछताछ में 02 अन्य व्यक्ति 1. ओमपाल पुत्र हरदयाल, 2. वीरपाल पुत्र टोडी राम नि0गण ग्राम सिगरौरा थाना बिनावर भी प्रकाश में आये । जिनकी गिरफ्तारी हेतु सतत् प्रयास करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 20-20 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था ।   
बिनावर पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग