उसहैत को सौगात : कंपिल, फर्रूखाबाद, वेबर तक चलेगी रोडवेज, विधायक ने दिखाई हरी झंडी - देखें वीडियो

बदायूँ जनमत । आज बुधवार 16 अक्टूबर उसहैत क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ । आज क्षेत्रीय विधायक की मांग पर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने जनहित में तत्काल प्रभाव से बदायूं से वेबर वाया म्याऊँ, उसहैत, कम्पिल, फर्रूखाबाद मार्ग पर एक रोडवेज़ बस सेवा संचालित करने के निर्देश दिए ।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कस्बा उसहैत पहुँचकर स्वास्थ्य सेवा के लिए 108 एम्बुलेंस और रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रोडवेज बस बदायूं से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर 8:15 बजे उसहैत पहुँचेगी । उसहैत से 8:20 बजे कटरा को और कटरा से 8:50 बजे कम्पिल को कम्पिल से 9:20 बजे फर्रूखाबाद को फर्रूखाबाद से 10:50 बजे मोहम्मदाबाद और मोहम्मदाबाद से 11:30 बजे वेबर को रवाना होकर दोपहर 12 बजे वेबर पहुँचेगी । वहाँ से दोपहर एक बजे वापस बदायूं को रवाना होगी जो शाम 4:40 बजे उसहैत और 5:30 बजे बदायूं पहुँचेगी । यह बस सेवा प्रतिदिन चालू रहेगी । 

उधर विधायक राजीव कुमार सिंह ने जल्द उसहैत में राजकीय इंटर कॉलेज खुलवाये जाने का भी आश्वासन दिया । इस मौके पर एआरएम राजेश कुमार, सहायक यातायात निरीक्षक असद क़दीर, राजेश कुमार सक्सेना, चालक मजहर उद्दीन, परिचालक चंद्रशेखर गुप्ता, पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
108 एम्बुलेंस और रोडवेज़ बस को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

वीडियो देखें ----


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग