एसएसपी ने बिना हेलमेट चलने वाले युवकों को हेलमेट वितरण किये, यातायात के प्रति किया जागरूक

बदायूँ जनमत । आज दिनांक 17.10.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस लाइन चौराहे पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवार लोगों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया ।
उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं तेज गति, अनियंत्रित रफ्तार व यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण ही होती हैं । हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने पर दुर्घटना से होने वाले खतरे को कम किया जा सकता है । इस दौरान महिलाओं से करवा-चौथ के अवसर पर अपने पतियों को हेलमेट पहना कर भगवान शिव के समक्ष कसम खिलाई गई कि पति मोटरसाइकिल पर हमेशा हेलमेट पहनकर चलेंगे व पुरुषों को भी उनकी पत्नी के सिर पर हाथ रखवाकर कसम खिलाई गयी कि भविष्य मे वे हमेशा हलमेट पहनकर चलेंगे, जिससे उनको दीर्घायु का असली फल मिलेगा । इस दौरान महिलाओं को अपने पतियों द्वारा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया गया । महोदय द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया । दो पहिया वाहनों पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया तथा वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे तथा वाहनों को निर्धारित गति से चलाये । जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके । हेलमेट न पहनने की वजह से दुर्घटना होने पर चालक की मृत्यु तक हो सकती है जिसकी वजह से पूरे परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ता है । महोदय द्वारा पुलिस लाइन चौराहे पर दो पहिया वाहन चालकों को उनकी सुऱक्षा हेतु निशुल्क हेलमेट वितरित किये गये ।
वाहन चालक को हेलमेट लगाते हुए एसएसपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग