बदायूँ जनमत । बीती रात्रि में स्वाट टीम व थाना मुजरिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुजरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान सहसवान की तरफ से आती हुई कैन्टर गाडी नं0 UP30T 2394 से 89 पेटी (कुल 4272 क्वार्टर) हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब IMPERIAL BLUE (कीमत लगभग 07 लाख रुपये) बरामद करते हुए चालक श्यामू रावत पुत्र नन्द किशोर निवासी भक्तिखेडा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त द्वारा अवैध शराब से भरा कैन्टर पानीपत से बिहार ले जाया जा रहा था । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/19 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
|
थाना मुजरिया पुलिस की गिरफ्त में शराब और कैंटर : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ