अलापुर पुलिस की सफलता : लूट की घटना का खुलासा, कार व लूट के माल समेत एक गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । प्रभारी निरीक्षक अलापुर कृष्णगोपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 345/19 धारा 394 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर कस्बा म्याऊ से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर कार व लूट के कुल 9270/-रु0 बरामद करते हुए अभियुक्त शारुख पुत्र पीर मोहम्मद नि0 बिजलीघर के पास कस्बा व थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है । 
दिनांक 24.10.2019 को थाना अलापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंसानगला के पास 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपनी दुकान हेतु कपडे लेने जा रहे वादी मुकदमा अजय कुमार गुप्ता पुत्र ठाकुर दास गुप्ता नि0 वार्ड नं0 9 कस्बा व थाना उसावा को बदायूं पहुंचाने के बहाने कार में बिठाकर 01 लाख रुपये लूट लिये जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उपरोक्त लूट की घटना कारित करने में वह और उसके एक दोस्त समेत कुल 04 व्यक्ति सम्मिलित थे जिनके द्वारा घटना कारित करने के पश्चात लूट की रकम बराबर हिस्सों में बांट ली गयी थी । पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है ।
थाना परिसर में खड़ी लूट की घटना में प्रयुक्त कार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया