सपा से छिन गई जिला पंचायत की कुर्सी, अब प्रीति सागर होंगी अध्यक्ष

बदायूँ जनमत । सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा के विरुद्ध आज अविश्वास प्रस्ताव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ । जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया गया ।
बता दें कि जनपद में कुल 51 जिला पंचायत सदस्य हैं, जिसमें से 45 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए अपने मत का प्रयोग किया । पीठासीन अधिकारी के समक्ष केवल 36 जिला पंचायत सदस्यों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया वहीं 9 सदस्यों ने अपने मत नहीं डालें । मतदान के बाद मतगणना होने पर सभी 36 मत वैध पाए गए। सभी मत भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार प्रीति सागर के पक्ष में थे । मतगणना समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी एवं डीएम के माध्यम शासन को अवगत करा दिया जाएगा ।
मतदान के बाद जिला पंचायत परिसर में बैठे हुए भाजपा विधायक व नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सागर : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'