वाशिंग मशीन में धुलेंगे अलापुर थाने के पुलिस कर्मियों के पकड़े, एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बदायूँ जनमत । आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना अलापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक कृष्णा गोपाल शर्मा थाने पर मौजूद मिले । दिवसाधिकारी उ0नि0 मुखराम सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/जी0डी0 व सीसीटीएनएस का कार्य क0ऑ0 अरशद अली द्वारा किया जा रहा था । पहरे पर तैनात कांस्टेबल सतर्क पाये गये ।
सर्वप्रथम थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों हेतु नवनिर्मित स्वच्छ शौचालय एवं समस्त पुलिसकर्मियों के कपडे धोने हेतु लगाई वाशिंग मशीन का उद्घाटन किया गया । इसके उपरांत थाना परिसर का भ्रमण किया गया जिसमें साफ-सफाई की प्रशंसा की गयी । थाना कार्यालय के अभिलेखों/रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि रजिस्टर चैक किये गये तथा रिकार्ड को पूर्ण रखने हेतु निर्देशित किया गया । सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया । थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी तथा नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये ।
साथ ही अयोध्या प्रकरण में आने वाले निर्णय के दृष्टिगत साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाडने वाले खुरापाती तत्वों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही किये जाने एवं पुलिस बल को क्षेत्र में अधिक सक्रिय होकर भ्रमणशील रहते हुए प्रत्येक सूचना को अपने प्रभारी को बताने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना अलापुर परिसर में फीता काटकर वाशिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए एसएसपी अशोक कुमार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग