पिता के बाद पुत्र हुआ सुपुर्देखाक, उसहैत में दिनभर रहा ग़मग़ीन माहौल
बदायूँ जनमत । सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो जाने से आज दिनभर कस्बा उसहैत में ग़मग़ीन माहौल रहा । आज बाद नमाज़े जोहर इकरार फारूकी को सुपुर्देखाक किया गया । बाद नमाज़े ईशा उसके बेटे अकराम को भी दफन कर दिया गया । इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
बता दें कि कल सोमवार को बाइक पर सवार होकर कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या पांच मोहल्ला सरॉय निवासी इकरार पुत्र इशहाक फारूकी और उसका बेटा अकरम अपनी साली गुड़िया को उसके घर सकीट छोड़ने जा रहा था । गंगपुर गांव के निकट मोड़ पर गंजडुण्डवारा से आ रही बदायूं डिपो की बस से बाइक की भिड़ंत हो गई थी । जिसमें इकरार की मौके पर मौत हो गई थी और उसके अकरम ने अलीगढ़ जाकर दम तोड़ दिया था । आज मंगलवार को दोनों बाप बेटे को सुपुर्देखाक किया गया । इस दौरान आज सारा दिन उसहैत में ग़मग़ीन माहौल रहा ।
बता दें कि कल सोमवार को बाइक पर सवार होकर कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या पांच मोहल्ला सरॉय निवासी इकरार पुत्र इशहाक फारूकी और उसका बेटा अकरम अपनी साली गुड़िया को उसके घर सकीट छोड़ने जा रहा था । गंगपुर गांव के निकट मोड़ पर गंजडुण्डवारा से आ रही बदायूं डिपो की बस से बाइक की भिड़ंत हो गई थी । जिसमें इकरार की मौके पर मौत हो गई थी और उसके अकरम ने अलीगढ़ जाकर दम तोड़ दिया था । आज मंगलवार को दोनों बाप बेटे को सुपुर्देखाक किया गया । इस दौरान आज सारा दिन उसहैत में ग़मग़ीन माहौल रहा ।
मृतक इकरार फारूकी का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ