चैहेल्लुम के मौके पर निकला जुलूसे हुसैन, जिक्रे करबला और फात्हाख्वानी का दौर चला

उसहैत जनमत । शहीदाने करबला के चैहेल्लुम के मौके पर कस्बे में जुलूसे हुसैन निकाला । घर घर जिक्रे करबला और फात्हाख्वानी का दौर चला । पंजतन पाक और करबला बालों से मुहब्बत रखने वाले हजारों मुसलमानों ने जुलूस में शिरकत की और या हुसैन की सदाओं को बुलंद किया ।
जुलूसे हुसैन सुन्नी हुसैनी कमेटी की देखरेख में अकीदत के साथ निकाला गया । शनिवार की रात और रविवार दोपहर बाद जुलूस निकला । जुलूस कस्बे के बड़े इमामबाड़े से शुरू होकर हुसैनी गली होता हुआ छोटे इमामबाड़े पर पहुंचा वहाँ से बस स्टैंड होता हुआ मोहल्ला पश्चिम भूरे अंसारी के मकान तक फिर मोहल्ला रेवा नगर होता हुआ ककराला चौराहा और नखासा चौराहे पर पहुंचा । वापस बड़े इमामबाड़े पर जुलूस का समापन हुआ । जुलूस में हशमत अली खलीफा के नेतृत्व में हुसैनी अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा । इसके बाद लोगों ने अपने अपने घरों पर जिक्रे इमाम हुसैन किया और फात्हाख्वानी कराई ।
इस मौके पर सैय्यद परवेज अली, पूर्व सभासद नत्थू खाँ, शाहनवाज़ हुसैन, तालिब अली, सैय्यद शाहिद अली, चाँद मियाँ, शिफा हुसैन, असगर अली आदि का विशेष सहयोग रहा ।
चैहेल्लुम के मौके पर जुलूस ए हुसैन निकलता हुआ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग