बदायूं : नवागत डीएम कुमार प्रशांत ने बदायूं कोषागार में ग्रहण किया कार्यभार

बदायूँ जनमत । लगभग एक बजे नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत कोषागार पहुँचे, यहां मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, एसपी आरए डॉ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने डीएम का स्वागत किया ।
मंगलवार को नवागत जिलाधिकारी ने जिला कोषागार पहुँचकर विधिवत चार्ज ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि वह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । उन्होंने बताया कि गृह जनपद लखनऊ है, पढ़ाई कई जगह से की है। उन्होंने बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) आईआईटी कानपुर से किया है। उनकी पहली पोस्टिंग मुख्य विकास अधिकारी के पद पर गोरखपुर में दो वर्ष तक रही । इसके बाद वह जनपद चंदोली और फतेहपुर के जिलाधिकारी के पद पर भी तैनात रहे । अब विशेष सचिव आईसी इलैक्ट्रॉनिक विभाग लखनऊ से बदायूँ जिलाधिकारी के पद पर आए हैं । उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि कानून व्यवस्था ठीक रहे, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से होता रहे । जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समयवद्ध निस्तारण हो ।
बदायूं के नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत कोषागार में पद ग्रहण करते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग