पिदारा का रहने वाला था मृतक पीतम / जनमत एक्सप्रेस

बदायूँ जनमत । दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि महिला व अन्य बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए मृतक बिसौली के पिदारा गाव का रहने वाला था वह भईया दूज पर अपनी पत्त्नी व दो साल की बेटी के साथ बाइक से थाना वजीरगज के गोपालपुर ससुराल आ रहा था सैदपुर के डिग्री कालेज के पास दो बाइके आमने-सामने की भिड गई । मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं। साथ ही घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया वहीं शव को जिला पोस्मार्टम को भेजा गया है। सूचना मिलते ही परिजन भी यहां पहुंच गए ।

मगलवार को पिदारा गांव का रहना वाला पीतम (30) पुत्र सियाराम अपनी पत्नी कविता (27) व दो साल की बेटी के साथ बाइक से वजीरगज के गोपालपुर ससुराल आ रहा था सुबह 9 बजे के करीब सैदपुर के डिग्री कालेज के पास वजीरगज से आ रही दूसरी बाइक आमने-सामने से भिड़ गई टक्कर इतनी जबरदस्ती थी की हेल्मेट तक के परखच्चे उड गए दोनो बाइक सवार दूर जाकर गिरे मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं। साथ ही घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया, पीतम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल कविता व वजीरगज के देवनगर कालोनी के रहने वाले वीरेश (40) पुत्र नन्द किशोर की जेब में मिले आधारकार्ड से उसकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिवार वालों को भी हादसे की जानकारी दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग