बदायूँ जनमत । भैया दूज के पावन अवसर पर कस्बा उसहैत की एकलव्य ट्रेडिंग कंपनी द्वारा एक अनोखी पहल की गई । कंपनी के एमडी ने उसहैत के कटरा कादरचौक तिराहा हनुमान मंदिर पर निशुल्क हेलमेट वितरण किये गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष अमृतलाल रहे । थानाध्यक्ष ने कई बाइक सवारों को अपने हाथों से हेलमेट पहनाये । थानाध्यक्ष अमृत लाल ने संदेश दिया कि जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । वहीं एकलव्य ट्रेडिंग कंपनी के एमडी धीरज गुप्ता ने अपने सभी सेल्समैनओं को दीपावली के अवसर पर एक एक हेलमेट दिया गया ।
|
बाइक सवार को हेलमेट पहनाते हुए थानाध्यक्ष व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ