बदायूं : सपाईयों ने मनाया मुलायम सिंह यादव का 81वॉ जन्मदिन, जीवन काल को बखाना

समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव के 81 वें जन्मदिन के उपलक्ष में आज सपा जिला कार्यालय पर पूर्व विधायक आशीष यादव के नेतृत्व में तमाम सपा कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि समाज के शोषित, पीड़ित लोगों के उत्थान के लिये मुलायम सिंह यादव ने जय प्रकाश नारायण व डॉ0 लोहिया के आदर्शों पर चलकर अपने राजनैतिक जीवन के आरम्भ से अब तक सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है । नेता जी उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे, अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उन्होंने डा0 लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर" रोटी कपड़ा सस्ती हो, दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो" के आधार पर प्रदेश में आमजनता के हितों के लिये तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की।आज के वर्तमान समय मे उन्ही के आदर्शों पर चलकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव समाज के हर वर्ग के लिये संघर्ष कर रहे हैं आज मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर हम सभी समाजवादी ये संकल्प लेते हैं कि आमजनता के हितों के लिये को भी संघर्ष बन पड़ेगा वो करेंगे।
इस मौके पर अवधेश यादव, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह, फखरे अहमद शोबी, कैप्टन अर्जुन, सुरेश पाल सिंह चौहान, ब्रजेश यादव, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, फरहत अली, बलवीर सिंह, अमित मथुरिया, फैज़ान आज़ाद, इंदु सक्सेना, मधु सक्सेना, स्वाले चौधरी, नरोत्तम सिंह, शोएब नक़वी, राजपाल शर्मा, अहमद परवेज़, सुहैल सिद्दीकी, रामेश्वर शाक्य, संदीप सिंह, रनबीर सिंह, मोहम्मद जावेद, सलीम अहमद, सौरभ शंखधार आदि लोग मौजूद रहे ।
एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी मनाते हुए सपाई : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग