अवैध शराब से भरे ट्रक को लूटने का प्रयास कर रहे कार सवार 8 बदमाश व एक शराब तस्कर गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । थाना उझानी पुलिस टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मण्डी तिराहे पर की जा रही संयुक्त चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कछला की तरफ जा रही एक कैन्टर आयशर गाडी को 03 कार सवारों द्वारा ओवरटेक कर जबरन रुकवाने का प्रयास किया जा रहा है । इस सूचना पर तत्काल आगे जा रही तीनों कारों व आयशर कैंटर का पीछा किया गया व कछला चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे प्रभारी चौकी कछला ललित कुमार को मय पुलिस टीम के बितरोई तिराहे पर बैरियर लगाकर वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । बितरोई तिराहे पर पुलिस चैकिंग देखकर कार सवार व्यक्तियों द्वारा नीचे उतरकर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर करते हुए स्वाट/सर्विलांस टीम के सहयोग से घेर घारकर सभी 08 बदमाशों 1. सामिर पुत्र आविद, 2. खलील पुत्र शरुपा, 3. जुबेर पुत्र शपात नि0गण कागरका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 4. जुनैद पुत्र जुम्बे खां नि0 ग्राम ननुका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 5. तारीफ पुत्र अख्तर नि0 गुराछर थाना हथीन जनपद पलवल हरियाणा, 6. शाहिद पुत्र इलियास, 7. सब्बीर पुत्र कालू नि0गण कागरका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 8. रफीक पुत्र दीन मोहम्मद नि0 सुवसेडी थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया । जिनके कब्जे से 03 कार (स्पार्क HR26AZ 4008, स्विफ्ट HR96 0180 व सेन्ट्रो D9CH 2495), 08 अदद तमंचा 315 बोर मय 15 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 02 जैमर मय एडेप्टर व मैग्नेट जीपीएस इत्यादि बरामद हुए । आयशर कैन्टर UP86J 9686 के चालक सन्दीप सिंह पुत्र निशान सिंह नि0 नवीपुर थाना सरहिंद जनपद फतेहगढ साहिब पंजाब से पूछताछ की गयी तो बताया वह अम्बाला से कुछ सामान लेकर अलीगढ जा रहा था तभी इन बदमाशों द्वारा गाडी रुकवाकर लूटने की कोशिश की । गाडी व सामान से सम्बन्धित प्रपत्र न दिखाये जाने इत्यादि से कैन्टर की तलाशी लिये जाने पर 1000 पेटी (कुल 48000 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद हुई जिस पर कैन्टर चालक संदीप को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण सामिर आदि द्वारा बताया गया कि दिनाँक 18.11.2019 को हमने अलापुर के पास से ट्रक नम्बर WB1B 7386 के आगे पीछे अपनी तीनों कार लगाकर लूटा था और ड्राइवर को स्पार्क कार में बैठाकर बदायूँ घुमाते हुए रात्रि में कछला की तरफ एक पैट्रोल पम्प के पास रोड़ पर छोड़ दिया था । इसके बाद हम लोग उस ट्रक को लेकर फर्रुखाबाद होकर अलवर राजस्थान जा रहे थे कि फर्रुखाबाद में (शमशाबाद) फैजबाग तिराहे के पास पुलिस चैकिंग में ट्रक फँस गया था इसलिए ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर ट्रक से कूदकर भाग गया था । हम लोग अपनी अपनी कार स्विफ्ट, स्पार्क व सैन्ट्रो से भाग गये थे । उस ट्रक में लगभग 1300 से 1400 पेटी हरियाणा की शराब भरी थी । हम लोग यही लूटपाट का काम करते हैं । हमें जिस गाड़ी को लूटना होता है उसमें हम मैग्नेट वाला जीपीएस लगा देते हैं और उसकी लोकेशन के अनुसार उसे सुरक्षित जगह पर गाड़ी व ड्राइवर को कब्जे में ले लेते हैं । चालक को हम अपनी कार में बिठाकर काफी दूर छोड़ते हैं । हमारे पास जो जैमर हैं उससे लूटी गयी गाड़ी में लगे हुए GPS की लोकेशन को बन्द कर देते हैं जिससे गाड़ी का मालिक / पुलिस गाड़ी का पता नहीं लगा सके । हमने एक ट्रक 12 टायरा PV11CR 7517 दिनाँक 24.11.2019 की सुबह 6.00 बजे बुलन्दशहर सियाना क्षेत्र से लूटा था । ट्रक में दो ड्राइवर एक खल्लासी था । दोनों ड्राइवरों व खल्लासी को अपनी कार मैं बैठालकर बागपत के पास खेखड़ा थाना क्षेत्र में छोड़ा था । खल्लासी को सोनीपत को हरियाणा क्षेत्र में छोड़ा था । ट्रक में कोरेक्स की दवा व 100 पेटी शराव थी । शराव की पेटी हमने अलवर गोदाम में उतारकर ट्रक को कोरेक्स दवा लदे हुए अलवर फिरोजपुर छिरका के बीच राजस्थान बोर्डर पर छोड़ा था ।
जानकारी देते हुए एसएसपी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'