पैगम्बरे इस्लाम ने हमेशा बेसहारों को सहारा दिया : सय्यद नूरानी अशरफ

शाहजहाँपुर जनमत । जलालपुर खुदागन्ज में एक दिवसीय सरकारे दो आलम कान्फ्रेंस व जश्ने सरकारे अशरफी मियां का आयोजन किया गया । इसकी सरपस्ती शहजाद ए मखदूमे सिमना ताजुल उलेमा हजरत मौलाना  सय्यद नूरानी अशरफ अशरफीउल जीलानी किछौछवी ने की, अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के डिवीजनल अध्यक्ष इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने अध्यक्षता की । कुरान की तिलावत के साथ मौलाना मन्सूब अशरफी ने कान्फ्रेंस का आगा़ज किया ।
ताजुल उलेमा मौलाना सय्यद नूरानी अशरफ अशरफीउल जीलानी किछौछवी ने अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों को चाहए की वह बच्चों के साथ बच्चियों को भी दीनी तालीम दिलाएं। उन्होंने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत है । आला हजरत फाजिले बरेलवी और हुज़ूर हमशबीहे गौसे आजम अल्लामा सय्यद अली हुसैन अशरफी मियां की जीवनी पर भी विस्तार से प्रकाश डाला ।
खलीफा ए शैखुल इस्लाम इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने हुजूर अलैहिस्सलाम की जीवनी पर विस्तार से रोशनी डाली । उन्होने कहा कि हमारे आका हुजूर मोहम्मद मुस्तफा पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए । उन्होने कहा कि हुजूर पाक ने हमेशा गरीबो यतीमो की मदद की, हमे भी हमेशा लोगो की मदद करना चाहिए । तालीम (शिक्षा) पर जोर देते हुए कहा कि बच्चो की तालीम के साथ बच्चियों की शिक्षा पर भी मुसलमानों को ध्यान देना चाहिए । साथ ही हम लोगो को अपने पैगम्बरे इस्लाम की दी हुई शिक्षा पर अमल करना चाहिए।किछौछा शरीफ से आए मौलाना मौलाना सय्यद जिया अशरफ अशरफीउल जीलानी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम की बताई हुई बातो पर अमल करना चाहिए आधी रोटी खाएं पर बच्चो को जरुर पढ़ाए । बदायूं से आए मौलाना शैख सबीहुल हसन सोहरवर्दी ने कहा कि इस्लाम की बुनियाद पांच चीजो पर है कालिमा, नमाज, रोजा, हज, जकात मुसलमानों को इस पर अमल करना चाहिए ।
संचालन मौलाना इमरान बरकाती ने किया । सरताज अशरफी, महफूज अशरफी, मौलाना सय्यद जियाउल हक अशरफी जीलानी किछौछवी, शायरे इस्लाम डॉ अली अहमद शाहजहांपुरी, हजरत मौलाना शेख सवीहुल हसन सोहर वर्दी, मन्सूबे मिल्लत मौलाना मन्सूब अशरफी बरेली, मौलाना रिजवान बरकाती फिरदौसी बरेली, मौलाना मोइनुद्दीन बरकाती बरेली, मौलाना निजामुद्दीन शाहिदी, मौलाना अब्दुल कादिर खाँ बरकाती, सरताज अशरफी आदि ने  कलाम पढ कर खिराजे अकीदत पेश किया । आखिर में ताजुल उलेमा सय्यद नूरानी अशरफ किछौछवी ने मुल्क मे अमन व अमान की दुआ मांगी ।
कार्यक्रम के बाद दुआ कराते हुए सय्यद नूरानी अशरफ किछौछवी :
जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग