मार्केट में आया फलों का राजा आम, पहले दिन हापुस ने मचाई धूम
मुंबई जनमत । फलों का राजा कहे जाना वाला आम आज पहले दिन मार्केट में आया तो धूम मच गई । पहले ही दिन लगभग एक हजार बॉक्स की खरीदारी हुई । इस वर्ष के सीजन का यह पहला दिन है जब हापुस आम मार्केट आया है । इस दौरान बिक्रेता ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर इसका शुभारंभ किया । इस दौरान लोगों को मिष्ठान भी वितरण किया गया ।
नवी मुंबई की वाशी तुर्भे स्थित एपीएमसी फल मार्केट में मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक संजय पानसरे के गाला संख्या (J 445) पर आज हापुस आम का शुभारंभ हुआ । श्री पानसरे ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर पहले दिन हापुस आम की बिक्री की । पहले ही दिन लगभग एक हजार बॉक्स की खरीदारी की गई ।
मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक संजय पानसरे ने बताया कि आज से 15 दिसंबर तक हर रोज उनके गाले पर हापुह आम उपलब्ध रहेगा । उन्होंने बताया कि एक बॉक्स में एक दर्जन (12) आम रहेंगे । जिसकी कीमत 1500 से 2000 रूपये तक होगी ।
आज पहले दिन मार्केट में हापुस आम देखकर लोगों में उत्साह रहा । लोग आम की फोटोग्राफी करते देखे गये । वहीं लोगों ने जमकर इसकी खरीदारी भी की ।
हापुस आम की जानकारी देते हुए मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक संजय पानसरे : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ