शाह अल्वी ऐसोसिएशन ने मनाया 'शाह डे' मरीजों को बाँटें फल, तालीम हासिल करने पर दिया ज़ोर

बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन की जिला यूनिट द्वारा शाह अल्वी ऐसोसिएशन इण्डिया के 7वें स्थापना दिवस के अवसर पर शाह डे मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि हाजी डाॅ याकूब अल्वी राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने की ।
जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली शाह के निर्देशानुसार पूरे देश में  आज शाह डे मनाया जा रहा है । इसी क्रम में शाह अल्वी ऐसोसिएशन बदायूँ द्वारा जिला अस्पताल मरीजों को फल वितरण किया गया तथा गरीबों को कपड़े वितरण किये गये । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद अल्वी बाबा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपना समय और पैसे समाज के लिए निकाल कर रखना चाहिए । जिससे समाज को नई दिशा दी जा सके और जो लोग समाज से अलग हैं उनके लिए कुछ किया जा सके ।
प्रदेश प्रमुख महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि शिक्षा ही समाज और व्यक्ति को आगे बढ़ाती है। कोई भी समाज यदि शिक्षित होता है तो वह हर क्षेत्र में विकास करता है। समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अली अल्वी, जिला कोषाध्यक्ष फिरोज अल्वी, जिला संगठन मंत्री वाहिद अल्वी, जिला सचिव नासिर अल्वी, जिला उपाध्यक्ष मेहदी हसन अल्वी, जिला सचिव फखरुद्दीन अल्वी, सरताज अल्वी, जिला संगठन मंत्री मेहर उद्दीन अल्वी आदि उपस्थित रहे ।
अस्पताल में मरीजों को फल बाँटते हुए शाह अल्वी एसोसिएशन के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'