हिन्दुस्तान माडर्न स्कूल के बच्चों ने किया ताजनगरी का शैक्षिक भ्रमण

बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला के हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने ताजनगरी आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया । बच्चों ने वहाँ ऐतिहासिक इमारतों को बहुत करीब से देखा और उनके इतिहास को जाना ।
बच्चों नें सबसे पहले लाल किले का भ्रमण किया । इसके बाद वहाँ से कुछ दूरी पर स्थित एतमाउददौला घूमा । फिर रात्रि विश्राम फतेहपुर सीकरी में किया । अगली सुबह बच्चों ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द दरबाजा और शैख सलीम चिश्ती की दरगाह के दर्शन किये । इसके साथ ही जोधाबाई का महल, पंचमहल का भी भ्रमण किया । इसके बाद आगरा में बच्चों ने दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को बेहद करीब से देखा । ये सारी ऐतिहसिक इमारतें देखकर बच्चे बहुत रोमांचित हुए और एक नया अनुभव प्राप्त किया ।
ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण करते हुए छात्र छात्राएँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'