आतंकवादी नाथूराम को देशभक्त कहने पर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सड़क पर उतरी काँग्रेस, पुतला जलाया

बदायूँ जनमत । प्रांतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर कांग्रेस जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने की और पूर्व जिला युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्यातिथि रहे । बैठक के बाद उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने लावेला तिराहे पर नारेबाजी करते हुए भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया । इस अवसर पर पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा रक्षा समिति से प्रज्ञा ठाकुर को हटाना काफी नहीं है । जिस तरह से उन्होंने दूसरी बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि 'जिस गांधी ने देश में अमन-चैन के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी उसके हत्यारे को देशभक्त कैसे कहा । प्रज्ञा ठाकुर ने बार-बार देश को शर्मसार किया है । युवा कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें पार्टी से निष्कासित करना चाहिए । इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पर अमल नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे । इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेश राठौर, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष वफ़ाती मियाँ ने भी अपने विचार रखे एवम मुख्य रूप से विचार विभाग वाइस चेयरमैन लाल मियाँ, अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इकरार चौधरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहम्मद यसब, अख्तर अली बबलू, एराज अली, सौरभ शर्मा, हर्ष दुबे, अख्तर मियाँ , मुख्तार अली, किश्वर अली,अजीम आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
शहर के लावेला चौक के निकट सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला जलाते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'