गुरू नानक देव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, काँग्रेसियों ने बाँटा प्रसाद
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गुरू नानक देव के जन्मदिन पर प्रसाद वितरण किया । वहीं हरवंश सिंह प्रधान गुरुद्वारा समिति ने पूर्व महासचिव ओमकार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
श्री सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व मे गुरुनानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में 550वां प्रकाश पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी का समता और करुणा का संदेश भारतीय समाज मे एक प्रकाश पुंज की तरह है । आज सिख धर्म और समानता के संदेश के अनुयायियों के साथ इस उत्सव में बदायूँ कांग्रेसजनों को शामिल होने का मौका मिला और समस्त कांग्रेसजन पूरे सेवा भाव से गुरुनानक जी के संदेश से अलख जगाने को तत्पर है ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी सदस्य असरार अहमद, इखलास हुसैन, जितेंद्र कश्यप, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वफ़ाती मियाँ, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इकरार अली, छात्र नेता अरबाज रज़ी, युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद यसब, अब्दुल कादिर आदि कांग्रेसजनों ने प्रसाद वितरण किया ।
श्री सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व मे गुरुनानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में 550वां प्रकाश पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी का समता और करुणा का संदेश भारतीय समाज मे एक प्रकाश पुंज की तरह है । आज सिख धर्म और समानता के संदेश के अनुयायियों के साथ इस उत्सव में बदायूँ कांग्रेसजनों को शामिल होने का मौका मिला और समस्त कांग्रेसजन पूरे सेवा भाव से गुरुनानक जी के संदेश से अलख जगाने को तत्पर है ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी सदस्य असरार अहमद, इखलास हुसैन, जितेंद्र कश्यप, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वफ़ाती मियाँ, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इकरार अली, छात्र नेता अरबाज रज़ी, युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद यसब, अब्दुल कादिर आदि कांग्रेसजनों ने प्रसाद वितरण किया ।
गुरू नानक देव के जन्मदिन पर प्रसाद वितरण करते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ