दो होंडा सिटी कारों में छह गायों की सूचना पर पुलिस का एक्शन, अवैध तमंचा व कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पटपड़ागंज थाना जरीफनगर के जंगल से कुछ व्यक्ति दो छोटी गाड़ियों में कुछ गायों को भरकर नाधा की तरफ आने वाले हैं । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर को साथ लेकर ग्राम शादीपुर से आगे थाना सहसवान की सीमा के पास पहुंचे तो दो गाड़ी आती दिखाई दी । जंगल से सड़क पर चढ़कर आ रही है मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यह वही दोनों गाड़ी है जो गाय भरकर ले जा रही है इनके पास अवैध असलाह भी हैं । इस पर पुलिस वालों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर आड़ी तिरछी लगाई तथा वही सीमा के पास टोर्च की रोशनी से गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया । पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से दो तीन फायर किए गए । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों का पीछा किया गया । अभि0गण दोनों गाड़ी यूपी 14 सी एच 2450 हौंडा सिटी में तीन रास गाय तथा दूसरी गाड़ी नंबर DL 4 CAB 2304 में भी तीन रास गाय लदी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये । दोनों गाड़ियों की तलाशी की गई तो गाड़ी नं0 यूपी 14 सी एच 2450 होंडा सिटी के पास से दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा पुनः अभियुक्तों की तलाश में एक अभियुक्त कल्लू खां पुत्र अहमद खां निवासी कमोरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर को पकड़ लिया गयाा । जिसके पास एक अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद कारतूस व 02 जिंदा कारतूस, एक अदद मोबाइल कांबो कंपनी रंग काला बरामद बरामद हुए ।
परवेज निवासी रामपुर, राजू पुत्र अददा कुरेशी ग्राम बजरिया खानसामा थाना गंज जिला रामपुर दूसरी गाड़ी में था । जो वहीं गन्ने के खेतों में फरार हो गये । अभि0 कल्लू ने बताया कि हम लोग गाय काट कर मांस बेचने का काम करते है । इस संबंध में थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 249/19 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11क पशू क्रूरता अधिनियम बनाम 03 नफर ,मु0अ0सं0 250/19 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0सं0 251/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । तथा 02 फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।
थाना जरीफनगर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'