मालखाने में जमा सोने चांदी के जेवरात बदले, पीड़ित को मनाने में जुटी पुलिस 60 हजार देने को तैयार

शाहजहांपुर/खुटार जनमत । क्षेत्र के गांव रजमना में रहने वाले सौरव शुक्ला के घर 26 जून 2019 को हुई चोरी का खुलासा होने के बाद पकड़े गए चोरों के पास से बरामद हुए माल को पुलिस ने सील कर थाने के मालखाने में रख दिया था । लेकिन मालखाने में रखे गए सोने चांदी के आभूषण अचानक आर्टिफिशियल के हो गए । इसका खुलासा, तब हुआ जब पीड़ित सौरभ शुक्ला शुक्रवार को मजिस्ट्रेट का आदेश लेकर अपने घर से चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात को रिलीज कराने के लिए थाने पहुंचा । 

मजिस्ट्रेट का आदेश देखने के बाद थानाध्यक्ष तेजपाल ने जब मालखाने में रखें जेवरात की पोटली को खुलवाया, तो पीड़ित जेवरात देखकर चकरा गया । क्योंकि बरामद माल बदला हुआ था । पुलिस ने पहले पीड़ित लोगों को आर्टिफिशियल का माल देने की कोशिश की लेकिन, जब उसने सोने चांदी के जेवरात के बदले में आर्टिफिशियल के जेवरात लिए जाने से इंकार कर दिया और इसकी शिकायत अफसरों से की गई तब स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गये । पुलिस पीड़ितों को मनाने में जुट गई । साथ ही मामले का खुलासा न करने के एवज में 60 हजार रूपये तक देने को तैयार हो गई । इसके बावजूद पीड़ितों ने इंकार कर दिया और मामले को लेकर उच्चाधिकारियों तक पहुँचे । स्थानीय पुलिस किसी भी तरह मामले का पटाक्षेप करने में जुटी हुई है ।


पाकिस्तान को लेकर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्या कहा देखिए वीडियो...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग