कुल की रस्म के साथ हज़रत मज़ाक मिया साहब का उर्स संपन्न
बदायूँ जनमत । शहर के सागरताल रोड स्थित हज़रत मज़ाक मिया साहब का उर्स शरीफ संपन्न हुआ । जिसमें देश विदेश से सैकड़ों अकीदतमंदों ने आकर शिरकत की ।
बाद नमाज़ जोहर 12 रबी उस्सानी को दरगाह पर बड़ी शानों शौकत के साथ उर्स मनाया गया । वहीं कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ ।
दरगाह के सज्जादानशी ने मुल्क वह कौम की सलामती के लिय दुआ की । फात्हाख्वानी के बाद तब्बरुकात तकसीम किया गया । देर रात कव्वाली का प्रोग्राम भी चला, जिसमें कव्वालों ने अपना कलाम पेश किया । यह जानकारी सोहेल फरशोरी ने दी ।
खानकाह हज़रत मज़ाक मियाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ