शाह सकलैन अकेडमी ने जरूरतमंदों को बाँटे कंबल, जनवरी में होगा जश्ने शराफत और इज्तिमाई निकाह का आयोजन

बदायूँ जनमत । हजरत शाह सकलैन एकेडेमी आफ इंडिया की ककराला यूनिट की ओर से आज ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों को कम्बल तकसीम (वितरण) किए गये । ककराला स्थित ज्यारत शरीफ में कंबल वितरण का आयोजन हुआ ।  इस मौके पर हजरत शाह सकलैन एकेडेमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुमताज मियाँ और जिला अध्यक्ष मुन्तखब अहमद नूर ने जरूरतमंदों को कम्बल बाँटे ।
इसके बाद हाजी मुमताज मियाँ सकलैनी ने कहा कि हमारी एकेडेमी देशभर में खिदमत ए खलक का काम करती है । इज्जितमाई निकाह और मेडिकल कैम्प, गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का काम करती है । मुन्तखब अहमद नूर ने कहा जनवरी में एकेडमी की जानिब से जश्ने शाह शरफात व इज्जितमाई निकाह का आयोजन होगा ।
इस मौके पर हाजी मास्टर नसीम सकलैनी, जीशान, अकबर डम्पी सक्लैनी, फरहत सकलैनी, तसलीम खाँन, कारी कैश मुहम्मद, हाफिज आमिल सकलैनी, हाफिज़ अयाज़ सकलैनी, हाफिज सरफराज सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, अब्दुल अहद, फराज सकलैनी दिलदार सकलैनी,अदनान, उमर अली आदि मेम्बर मौजूद ।
ककराला में कंबल वितरण करते हुए अकेडमी के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'