बदायूं में गंगा एक्सप्रेस-वे निकालने की कवायद शुरू, खगांलने जाने लगी सूची

बदायूँ जनमत । मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जाने वाला गंगा एक्सप्रेस वे बदायूं के किन गांवों से होकर गुजरेगा। यह हर कोई जानने के लिए उत्सुक है। शनिवार को लोग अपने परचित कानूनगो और लेखपालों के पास गंगा एक्सप्रेस वे जद में आने वाले गांवों के नाम जानने के लिए पहुंचते रहे। तहसील में भी सूची देखने वालों की भीड़ रही।डीएम कुमार प्रशांत द्वारा मेरठ से प्रयागराज से तक बनाए जाने वाला गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर जिले के 195 गांवों की भूमि की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर माफिया सक्रिय होने लगे थे, जो कि आगामी समय में भूमि अधिग्रहण के दौरान अधिक मुआवजा लेने के चक्कर में भूमि खरीद की फिराक में थे ।
डीएम ने बिसौली तहसील के 94, सदर तहसील के 39, दातागंज तहसील के 62 गांवों की भूमि ब्रिक्री पर रोक लगाई है। इधर भूमि बिक्री पर रोक लगते ही हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है, कि एक्सप्रेस वे किधर ने निकलेगा और कौन-कौन से गांव इसकी जद में शामिल हांगे। ऐसे में लोग डीएम द्वारा 195 गांवों की भूमि बिक्री पर रोक लगाने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद गांवों की सूची खंगालने में जुट गए। माफिया भी तहसील में सूची के लिए चक्कर काटते देखे। फिलहाल डीएम के फरमान के बाद न तो किसान अपनी भूमि को बेच पाएंगे, न ही माफिया खरीद पाएंगे ।

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Hum badaun distt ke hai kitna moabja milega 1 bhiga ke hisaab ka

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग