झारखंड चुनाव : मोदी सरकार द्वारा जनता को गुमराह करने का परिणाम - आतिफ जख्मी
बदायूँ जनमत । दातागंज विधानसभा क्षेत्र में झारखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम की पूर्ण बहुमत सरकार बनने पर कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार किया । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खाँन जख्मी ने इस जीत को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों और राष्ट्रवाद के नाम पर बुनियादी मुद्दों से देश की जनता को गुमराह करने का परिणाम बताया । उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, नागरिकता संशोधन कानून एवं महंगाई तथा बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ झारखंड की जनता ने जनादेश दिया है । उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से ही झारखंड की जनता ने भाजपा को नकार दिया और जनता ने कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है ।
दातागंज में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
इस मौके पर कुमरपाल चंद्रपाल, साकिर, अशोक, रामसिंह, सराफत, कलेक्टर सिंह, गुड्डू अल्वी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें...
हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें...
टिप्पणियाँ