सरताज अल्वी बने शाह अल्वी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, अल्वी समाज ने हर्ष व्यक्त किया

बदायूँ जनमत । नगर बिल्सी के मोहल्ला साहबगंज निवासी सरताज अल्वी को शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार व यूथ बिंग के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अली अल्वी और प्रदेश अध्यक्ष अफजल अली शाह की संस्तुति पर मोहम्मद शिराज अल्वी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है ।
उनके मनोनयन पर नगर बिल्सी के शाह अल्वी समाज के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की तथा मिठाई बांटी । नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सरताज अल्वी ने कहा कि शीघ्र ही जिले के प्रत्येक नगर व तहसील स्तर पर शाह अल्वी एसोसिएशन की कमेटियां गठित की जाएँगी ।
इस मौके पर आबिद अल्वी, हाशिम अल्वी, नाजिम अल्वी, शाहनवाज़ अल्वी, आसिव अल्वी, मोनिश अल्वी, दानिश अल्वी, अरबाज अल्वी आदि लोग मौजूद रहे ।
फाइल फोटो सरताज अल्वी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया