बदायूँ जनमत । CAA और NRC को लेकर जहाँ देश भर में विरोध की आग सुलग रही है वहीं आज जुमा की नमाज़ के बाद कस्बा उसहैत में भी हज़ारों की तादाद में इकट्ठा होकर मुसलमानों ने इसका विरोध किया । वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दातागंज को सौंपा गया ।
नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में कस्बा उसहैत में आज शुक्रवार को सुबह से ही बाजार बंद रह । वहीं जुमा की नमाज़ के दौरान जामा मस्जिद, बीच वाली (नूरानी मस्जिद), गौसिया मस्जिद व अन्य मस्जिदों में देश में अमनों शांति व सौहार्द और मुसलमानों की जानो माल की सलामती के लिए दुआ की गई । नमाज के बाद हज़ारों की संख्या में लोग जामा मस्जिद प्रांगण में एकत्रित हुए । जहाँ जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली, मौलाना अकबर अली आदि ने संबोधन किया । उन्होंने कहा कि देश की सरकार सीएए और एनआरसी जैसे संविधान विरोधी कानून थोपकर देश की एकता और अखंडता को बरबाद करना चाहती है । ऐसे कानून धर्म विरोधी तो हैं ही साथ ही जनता के मूलभूत मुद्दों को भी खोखला करेंगे । उन्होंने कहा कि जिस कानून से देश का संविधान खतरे में हो उसे सरकार जबरन न थोपे । सरकार को चाहिए कि इस बिल को बापस ले ।
उसहैत जामा मस्जिद प्रांगण में उपस्थित हजारों लोग : जनमत एक्सप्रेस।
इसके बाद एसडीएम दातागंज विजय बहादुर सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया । सुरक्षा की दृष्टि से सीओ उझानी के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा । इस मौके पर हाफिज़ मुजफ्फर कादरी, हाफिज़ मंसूर कादरी, रियासत अली कादरी, पूर्व चेयरमैन सैय्यद हसन अली, नबाव हसन, हाजी समीउल्ला, हशमत अली खलीफा, पूर्व प्रधान साबिर हुसैन, परवेज़ अली, युनिस नियाजी, मोअज्जम अली, सैय्यद असगर अली, इमरान अहमद, शाहनवाज़ हुसैन, फरमान मंसूरी, हन्नान खाँ, सलमान अली, तैय्यब अंसारी, गुलमोहम्मद खाँन, इरशाद हुसैन आदि मौजूद रहे ।
एसडीएम दातागंज विजय बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313
जनमत एक्सप्रेस न्यूज चैनल को भी सब्सक्राइब करें...
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत पर तैनात एक दबंग कांस्टेबल स्थानीय पुलिस का सिरदर्द बन गया है । आए दिन शराब के नशे में कोई न कोई ऐसी स्थिति पैदा कर देता है जिससे पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ता है । हद तो यह है कि दबंग कांस्टेबल की कार्यप्रणाली से अवगत होने के बावजूद आला अधिकारी कोई एक्शन लेने की जहमत नहीं उठा रहे । आरोप है कि बीती रात करीब 9 बजे भी दबंग कांस्टेबल नीरज कुमार ने आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा और एक 5 साल की मासूम बच्ची को उठाकर पटक दिखा । इससे नगरवासियों में दबंग कांस्टेबल के खिलाफ रोष व्याप्त तो है ही साथ ही स्थानीय पुलिस को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है । मासूम बच्ची के पीड़ित परिवार ने एसएसपी अशोक कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी दबंग कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है । एसएसपी को दिये पत्र में उसहैत के वार्ड संख्या चार निवासी फीरोज बानों पत्नी नौशे ने आरोप लगाया है कि 6 नबंवर की रात्रि को कांस्टेबल नीरज कुमार व एक प्राइवेट व्यक्ति सहित डायल 100 के तीन पुलिसकर्मी उसके घर में घुस आये । आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे । तेरे घर में को...
ककराला बदायूँ जनमत । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इण्डिया की बेहटा डंबर नगर यूनिट की ओर जश्ने शाह शराफत और इस्लाहे मुआशरा काँफ्रेंस का आयोजन किया गया । काँफ्रेंस की सदारत हज़रत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने की । आगाज तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद शायरे इस्लाम शहंशाहे तरन्नुम हसीब रौनक सकलैनी बरेलवी ने मनकबत पेश करते हुए पढ़ा - तमाम मकसदे अर्जो बयां समझते हैं दिलों की बात शराफत मियाँ समझते हैं । बुलबुले शाह शराफत हाफिजो कारी आमिल सकलैनी ककरालवी ने पढ़ा - बूटी बूटी महक रहा है खुशबू डाली डाली है शाह शराफत के दम से ही गुलशन में हरियाली है । इसके बाद नागौर राजिस्थान से तशरीफ़ लाए खतीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना उवैदुल्ला खाँ कादरी नक्शबंदी मुजद्दी और हजरत अल्लामा मौलाना अहमद अल बुखारी नक्शबंदी मुजद्दी ने मुसलमानों की स्लाह की । उन्होंने सभी को नेक और सच्चे रास्ते पर चलने और अल्लाह से डरने की हिदायत दी । उन्होंने अल्लाह के बलियों से मोहब्बत करने और उनके बताये रास्ते पर चलने को कहा । सलातो सलाम के बाद काँफ्रेंस का समापन हुआ । वहीं हज़रत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने कौमो मिल्लत और मुल्क की तरक...
बदायूँ जनमत । शहर के कोतवाली क्षेत्र के सोथा मोहल्ला में दो दोस्तों की हत्या से पूरे जिले में हड़कंप मच गया । छोटी बहन जब स्कूल से घर लौटी तो दोनों के शव कमरे में पड़े थे । शव देख बहन बेसुध हो गई । सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुट गई है । शहर कोतवाली क्षेत्र के सोथा मोहल्ला स्थित आफ़ाक़ पुत्र आबिद हुसैन के मकान के एक कमरे में दो दोस्तों आसिम पुत्र सलाउद्दीन और आतिफ पुत्र इक़बाल की किसी ने बड़ी बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर । घटना के बाद घर में कोई नहीं था । दोनों दोस्त अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई करते हैं । आसिम मूलरूप से गुन्नौर का निवासी है । जिसके घर में घटना हुई उस युवक का पिता कोर्ट में तारीख पर गया था और छोटी बहन शहर के डीपाल स्कूल में पढ़ने गई थी । बहन जब स्कूल से वापस घर लौटी तो कमरे में उसके भाई और भाई के दोस्त का शव पड़ा देखा । यह देख बहन बेसुध हो गई। सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए । शहर में दो हत्याओं की सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की । घटना के बाद से सोथा मोहल...
टिप्पणियाँ